
–कार्यकाल को संकल्प से सिद्धि तक’ कार्यशाला का किया आयोजन
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
भाजपा के चंद्रहिया स्थित जिला कार्यालय में गुरुवार को मोतिहारी भाजपा ने राष्ट्रव्यापी ‘मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल को संकल्प से सिद्धि तक’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन राज ने किया तथा संचालन महामंत्री संजय कुमार चौधरी ने किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास, नवाचार और जनकल्याण की जो ऐतिहासिक उड़ान भरी है, वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ यह मंत्र आज देश की आत्मा बन चुका है।
उन्होंने कहा कि देश इस बदलाव का गवाह है। सड़कों से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला और युवा सशक्तिकरण के साथ किसान कल्याण, हर क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास हो रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्ष सेवा, संकल्प और समर्पण की कहानी है। हम ने सिर्फ नारे नहीं लगाये बल्कि नीतियां भी बनाई हैं। इन 11 वर्षों में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार हुई है। यह 11 वर्ष विकसित भारत का अमृत काल है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की अमृत गाथा रची गई। 11 वर्षों की यह यात्रा अंधेरे से उजाले की ओर की सफल यात्रा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की 11 साल की ऐतिहासिक उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का लक्षय केंद्रीय नेतृत्व ने निर्धारित किया है, ताकि हर नागरिक देश की इस प्रगति यात्रा का हिस्सा बने।
बता दें कि “संकल्प से सिद्धि तक” कार्यक्रम के तहत 06 और 07 जून को मंडलों में कार्यशाला का आयोजन करना है। 10 जून को प्रेस वार्ता, 11 जून को प्रोफेशनल मीट एवं प्रदर्शनी का आयोजन, 12,13 एवं 14 जून को सभी मंडलों में विकसित भारत संकल्प सभा करने के साथ मंडलों में नये और पुराने कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर सभा के उपरांत संकल्प-पत्र के माध्यम से शपथ लेना है। 15, 16 एवं 17 जून को सभी शक्ति केंद्रों और पंचायतों में चौपाल लगाना है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित कर उनका आयुष्मान कार्ड बनवाना है। 15 जून से 20 जून तक सभी मंडलों में कम से कम एक स्थान पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करना है। 21 जून को गैर राजनीतिक योग दिवस समारोह मनाना है।

25 जून को संविधान हत्या दिवस (आपातकाल) का आयोजन करना है। गौरतलब है कि 25 जून को आपातकाल के 50 वां वर्ष है। इस अवसर पर सेमिनार के आयोजन के साथ 26 जून को लोकतंत्र सेनानी का सम्मान कार्यक्रम भी करना है।
कार्यक्रम में मोतिहारी विधायक पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक, जिला प्रभारी वरूण सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुशवाहा, सुधांशु रंजन, राकेश गुप्ता एवं शिवकुमार मांझी , जिला मंत्री शंभु महतो, हिमांशु सिंह, संजय साह एवं सूरज पाण्डेय, सह-कोषाध्यक्ष रवि रंजन उर्फ पप्पू पाण्डेय, कार्यालय मंत्री सियावर सिंह, जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना, राजेन्द्र गुप्ता, संगीता चित्रांश एवं साजिद रजा, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, सह-मीडिया प्रभारी- सुधीर गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा, सह-प्रभारी चंदन सिंह, आईटी सेल प्रभारी ऋषभ झा, मीना मिश्रा, अनिल वर्मा, डॉ० अरुण कुमार, “संकल्प से सिद्धि तक” कार्यक्रम के संयोजक ऋतुराज पाण्डेय, मोतिहारी विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश सिंह, रिंकू पाठक, मयंकेश्वर सिंह, रविभूषण श्रीवास्तव, बबलू पासवान सहित मोतिहारी के सभी मंडलों के दायित्वधारी उपस्थित थे।