बिहार सरकार के द्वारा चलाया गया 112 नंबर की गाड़ी से बहुत लोगों का बच रही है जान प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को अरवल डायल 112 की टीम में प्रतिनियुक्त सिपाहि 132 रविन्द्र कुमार एवं सैप चालक अखिलेश कुमार के द्वारा रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी गुड़िया कुमारी, जो आत्महत्या करने के उद्देश्य से अपने घर में फांसी लगा रही थी की 112 इमरजेंसी गाड़ी को सूचना मिली उक्त घर में आत्महत्या करने के नियत से फांसी लगा ली है ससमय पहुंचकर तत्काल फांसी का फंदा काटकर उसे आत्महत्या करने से बचाया गया और सदर अस्पताल अरवल में ईलाज हेतु भर्ती कराया।उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक अरवल श्री राजेन्द्र कुमार भील द्वारा 15 सौ रुपया प्रति व्यक्ति को देकर पुरस्कृत किया गया है। जिसे और भी लोग इस पुरस्कृत से अपने काम को बेहतर ढंग से करेंगे और लोग को इस तरह की इमरजेंसी घटना से बचाने का कार्य करेंगे l