दो शराबियों को पुलिस ने धर दबोचा अरवल शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो व्यक्तियों को रामपुर चौरम की पुलिस धर दबोचा

Breaking news News बिहार



मिली जानकारी के अनुसार शराब के नशे में भादसी की ओर से एक गाड़ी में दो लोग सवार होकर उत्पात फैलाते चल रहे थे की खेदरू बिगहा चौक के पास बीआर 31 ए एल 2078 मारुती कार को बिच रोड पर खड़ाकर आने जाने वाले लोगों को गाली गलौज कर रहे थे इसी बीच रामपुर चौरम की पुलिस गस्ती गाड़ी लेकर पहुंच गई और दोनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी जोकि एक व्यक्ति पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरिया गांव का बताया जिसे ब्रेथलाइजर मशीन से शराब नापी किए जाने पर 80% मिला वही दूसरा व्यक्ति रामपुर चौरम थाना क्षेत्र अंतर्गत कुद्रासी गांव के महेंद्र पासवान का पुत्र संतोष कुमार बताया जा रहा है जिसका शराब का मात्रा मापी किए जाने पर 104 परसेंट मिला दोनों लोगों पर शराब कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है l