जहानाबाद विद्युत कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बिजली विभाग की अधिकारियों की किया गया बैठक।

Breaking news News बिहार


स्मार्ट मीटर से होती है उर्जा की बचत -स॑जय कुमार।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – विधुत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय जहानाबाद में वरीय प्रबंधक राजस्व के द्वारा सभी अभियंता एवं कर्मचारियों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रणाली के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मीटर को लेकर जारी अफवाहों को भ्रामक बताते हुए कहा कि सभी पुराने मीटर को बदलकर निःशुल्क स्मार्ट मीटर का अधिष्ठापन किया जा रहा है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाने से उपभोक्ता को अपने आवश्यकताअनुसार बिजली का उपयोग करेंगे। जिससे ऊर्जा की बजत होगी।

इस दौरान विधुत अधीक्षन अभियंता संजय कुमार बैंरियो ने निर्देश दिया कि सभी कनीय विधुत अभियंता को अपने प्रशाखा के प्रत्येक स्मार्ट मीटर उपभोक्ता के मोबाइल में कंज्यूमर ऐप इंस्टॉल कराने के साथ ही उन्हें उसे इस्तेमाल करने की भी ट्रेनिंग सुनिश्चित करेंगे साथ ही उन्हें उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर जल्द से जल्द उसका समाधान सुनिश्चित करना है।

इस मौके पर विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं के परिसर का निरीक्षण कर उनकी बातों को भी सुनना है। उपभोक्ताओं से संवाद कर स्मार्ट मीटर के विषय में उनका अनुभव भी प्राप्त करना है। इसके अलावा जिले में स्मार्ट मीटर संबंधित जागरूकता अभियान में भी तेजी लाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर सभी सहायक अभियंता,कनीय अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।