
रामजन्म भूमि पर बने मंदिर के शिलान्यास कर्ता कामेश्वर चौपाल को दी गई श्रद्धांजलि।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित पाक्षिक काव्य गोष्ठी में आज जिले के दो विभूति जिले के मखदुमपुर प्रखंड के खलकोचक निवासी स्वतन्त्रता सेनानी बाबू रामविलास सिंह तथा जहानाबाद के श्याम नगर तथा अरवल जिले के बख्तरी निवासी वरिष्ठ पत्रकार स्व सुशील कुमार सिंह को याद किया गया। साथ ही रामजन्म भूमी पर निर्मित मंदिर के शिलान्यास करने वाले स्व कामेश्वर चौपाल तथा जहानाबाद के पूर्व जिला पार्षद ई रामाशीष मांझी के निधन पर उन्हें लोगो ने श्रद्धांजलि दिया।
नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष के अध्यक्ष राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षाविद डा एस के सुनील ने किया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ( सचिव नागरिक विकास मंच ) ने किया ।
इस अवसर पर उपस्थित कवियों ने अपनी-अपनी कविता एवं गीत प्रस्तुत किया ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिन्दी साहित्यकार एव॑ कवि डा रविशंकर शर्मा , लोक गायक विश्वजीत अलबेला , मगही कवि चितरंजन चैनपुरा , युवा कवि गौतम परासर , मगही विकास मंच के सचिव कवि अरविंद कुमार आंजाश , नागरिक विकास मंच के सचिव रामजीवन पासवान , अनुसूचित जाति /जन जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डा अरविंद चौधरी , लोक कलाकार अजय विश्वकर्मा , कम्प्यूटर आपरेटर प्रमोद कुमार ,राज कुमार जी सहीत कई लोगो ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया ।