
मगध चेतना मंच के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को जताया गया आभार।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -प्रगति यात्रा के क्रम में जहानाबाद पहुचें मुख्य मंत्री श नीतीश कुमार द्वारा जहानाबाद में मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल तथा पर्यटक स्थल बाबा सिद्धनाथ की नगरी बराबर/ बाणाबर के समग्र विकास की घोषणा/ ज़िले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, इसके लिए मगध के खोयी-प्रतिष्ठा व गरिमा एवं विकास हेतु लालायित व प्रयत्नशील मगध चेतना मंच ह्रदय से आभार प्रकट करता है । राजाबाज़ार ओवरब्रीज/अंडरपास, एन. एच.११० से एस.एस. तक सड़क, शहर के ह्रदय स्थली इंडोर स्टेडियम और एरोड्रम के विकास से ज़िलेवसीयो को भरपूर लाभ होगा और जहानाबाद भी शहर जैसा दिखेगा।ये समस्त योजनाओं को शीघ्र ज़मीन पर उतारने हेतु स्थानीय जन प्रतिनिधि को तत्परता से लग जाना चाहिये ताकि चुनाव के पूर्व ये सब घरातल पर दिखाई दें । मुख्य मंत्री को धन्यबाद/ आभार प्रकट करने वालों में मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, संरक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सूरज कुमार निर्मल , सचिव ओम रंजन शर्मा आदि के नाम शामिल है ।