
सहरसा
रक्त काली चौसठ योगिनी मंदिर, सहरसा का मुख्य दान पेटी अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सह सचिव के निर्देशानुसार कार्यपालक दंडाधिकारी आशा कुमारी के समक्ष कोषाध्यक्ष मुक्तेश्वर सिंह मुकेश, मंदिर व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर, मुख्य पुजारी शशि नाथ झा, सुबोध पंडित,बीरेंद्र कुमार मिश्र बंटी, दिलीप यादव, राजेंद्र महतो,एवं रतन यादव द्वारा कठिन परिश्रम कर पूर्ण पारदर्शिता के साथ एक एक नोट एवं राशि की गणना किया ।दान पेटी से कुल एक लाख तैतीस हज़ार एक सौ पांच रूपये मिले जिसे मंदिर के खाते में जमा किया गया।