
मोतिहारी।
शहर के रघुनाथपुर थाना पर बैंक प्रबंधक, पेट्रोल पंप संचालक, ग्राहक सेवा केंद्र और ज्वेलर्स दुकानदारों की बैठक हुई। इस दौरान थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने सभी को सुरक्षा के टिप्स दिए। कहा कि सभी बैंक में एंट्री रजिस्टर व अलार्म की व्यवस्था रखें। पुलिस की तरह अपने गार्ड को गेट पर मुस्तैद रखें। दुकानों और सीएसपी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं। बैठक में पंप संचालक गप्पू सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए।