रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यशाला में सभी चिकित्सा अधीक्षकों और सीएमओ के साथ बैठ कर खाका तैयार किया गया। डीएम मनीष बंसल ने जनपद में शिशु मृत्यु दर को कम करने और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए मुहिम प्रारंभ की गई है। जिसके तहत ज़िले के सभी सीएचसी और ज़िला महिला चिकित्सालय में एमएनसीयू और सीएनसीयू वार्ड बनेंगे। जिसमें जच्चा और बच्चा को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। एमएनसीयू वार्ड निर्माण में कम्यूनिटी एम्पावरमेंट लैब (सीईएल) का वैज्ञानिक एंव तकनीकी सहयोग लिया जाएगा। जिलाधकारी ने सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि इस महत्वपूर्ण कार्य को जनवरी माह में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में एमएनसीयू वार्ड बनकर तैयार हो जाएंगे उनको 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा माँ और शिशुओं को एक साथ रखने के लिए समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला महिला चिकित्सालय में मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट बनाने का कार्य होना है।. एमएनसीयू वार्ड में नवजात शिशु को मां के साथ केएमसी देते हुए बेहतर तरीके से उपचार किया जाएगा, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी।
मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) वार्ड में नवजात शिशु को मां के साथ-साथ उपचार कराया जाएगा। जनपद में बनाए जाने वाले एमएनसीयू वार्ड को विशेष सुविधाओं के साथ तैयार किया जाएगा, जहां मां के साथ ही नवजात शिशु को प्रशिक्षित स्टाफ़ नर्स, चिकित्सक द्वारा उपचार दिया जाएगा। जिसमें नवजात शिशु के अनुसार तापमान रखा जाएगा। एमएनसीयू वार्ड में नवजात शिशु को मां के साथ बेहत से बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी, जो नवजात शिशु को नया जीवन देने का कार्य करेंगे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ रामानंद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉक्टर इंद्रा सिंह, कम्यूनिटी एम्पावरमेंट लैब से विरल सिंह व समस्त एमओआईसी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।