सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान श्मशान घाट मार्ग खस्ता हाल,कैसे ले जाये शव,मरना हुआ मुहाल*

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रामपुर मनिहारान
कस्बे में मंदिर श्री ठाकुर द्वारा के निकट से श्मशान घाट को जाने वाले मार्ग पर जल भराव की समस्या से न केवल लोग जूझ रहे हैं बल्कि बारिश में शव को ले जाना मुहाल हो गया है। क्षेत्र वासियों ने जन प्रतिनिधियों से सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


कस्बे के मौहल्ला कायस्थान में स्थित मंदिर श्री ठाकुर द्वारा से शमसान घाट को जाने वाला मार्ग काफी समय से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। पानी का सही निकास न होने से बिना बारिश के भी सड़क जल।मग्न दिखायी देती है। अगर बारिस हो जाये तो पैदल चलना भी मुहाल हो जाता है। इसे रास्ते से होकर श्मशान घाट का रास्ता जाता है। आप खुद समझ सकते है कि ऐसे हालात में शव को ले जाने में लोगों को कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ता होगा। सबसे आश्चर्य की बात ये है कि इस मार्ग पर आस पास बसी कालोनियों के घरों से निकासी का पानी नालियां न होने के कारण सीधे सड़क में आता है। जिसके चलते आए दिन सड़क पर जल भराव रहता है। लंबे समय से कस्बेवासी इस जलभराव से जूझ रहे हैं। कस्बे के नीरज सैनी, वरदान कोरी, कुलबीर सिंह, संजय, सचिन, बब्लू, प्रवीण, डॉ,धर्मवीर सिंह, अनिल कुमार, वरदान मोठवाल, नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार आदि का कहना है कि इस रास्ते में कुछ हिस्से पर जलभराव रहता है। खेतों में जाने व मृत व्यक्ति को श्मशान घाट ले जाने के लिए इस जलभराव से होकर जाना पड़ता है। लोगों ने जन प्रतिनिधियों से इस मार्ग को शीघ्र बनवाने की मांग की है।