जहानाबाद जिले के रग्बी फुटबॉल खिलाड़ी अनिता एवं सलोनी को जिला में किया गया भव्य स्वागत।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स क॑पलेक्स में हुई 68वां SGFI रग्बी चैंपियनशिप में बिहार बालक बालिका टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया । 28 और 29 दिसंबर को पाटलिपुत्र स्पोर्ट कंपलेक्स पटना बिहार में आयोजित अंडर 17 राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 में बिहार की बालिका और बालक टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया ,फाइनल में बिहार की बालिका टीम ने उड़ीसा को 17_0 से पराजित किया वहीं फाइनल में बालक टीम ने उड़ीसा को 17_0 से पराजित किया बालिका टीम में जहानाबाद की दो खिलाड़ी सलोनी कुमारी और अनीता कुमारी शामिल रही जिनका प्रदर्शन धमाकेदार रहा। इस खुशी के मौके पर जहानाबाद जिला खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी जिला रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सचिव राजेश कुमार कोच अविनाश कुमार जिला एथलेटिक संघ के सचिव अजीत कुमार जिला जिला कबड्डी संघ के सचिव निवास कुमार ,भारोत्तोलन संघ के सचिव गिरजेश कुमार सहित विभिन्न खेल प्रेमियों ने बिहार टीम सहित जिले के होनहार खिलाड़ी अनीता कुमारी और सलोनी कुमारी को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।