जहानाबाद में ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का किया गया आयोजन।

Breaking news News बिहार



बैठक में एसोसिएशन को किया गया विस्तार।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले में ऑल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन के बैनर तले एक बैठक (जरासंध भवन) नियर बस स्टैंड के पास आयोजित किया गया !
इस बैठक की अध्यक्षता जहानाबाद आईसा ज़िला अध्यक्ष सियाराम कुमार चन्द्रवंशी जी ने की !



वही जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य था ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की विस्तार करना। वही बैठक में समाज के युवा वर्ग में राजनीतिक चेतना, शिक्षा, एवं एकता पर विशेष रूप चर्चा की गई। बैठक में एसोसिएशन को सर्व सम्मति विस्तार करते हुए
राजेश कुमार चन्द्रवंशी, रणजीत कुमार चन्द्रवंशी को ज़िला उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार चन्द्रवंशी जी को ज़िला सचिव, रविशंकर कुमार उर्फ़ बँटी चन्द्रवंशी को ज़िला संयोजक, धनंजय कुमार चन्द्रवंशी को ज़िला मुख्य सलाहकार, विक्रम सिंह चन्द्रवंशी, हृदयनंदन प्रसाद चन्द्रवंशी को ज़िला सलाहकार, सोनू चन्द्रवंशी को ज़िला कोषाध्यक्ष, राजेश चन्द्रवंशी को ज़िला उपाध्यक्ष, विकाश कुमार चन्द्रवंशी को नगर अध्यक्ष, दीपक कुमार चन्द्रवंशी को नगर उपाध्यक्ष, देवेंद्र कुमार चन्द्रवंशी को नगर उप सचिव, बेचन चन्द्रवंशी जी को नगर कोषाध्यक्ष, राहुल कुमार चन्द्रवंशी को नगर मंत्री का पद दिया गया ! तथा स॑गठन को मजबूत करना, एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना, तथा समाज के प्रति समर्पित भाव से सेवा करने का दायित्व सौंपा गया है। बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष विकास कुमार च॑द्रव॑शी, धर्मेन्द्र कुमार च॑द्रव॑शी, राहुल कुमार च॑द्रव॑शी, विक्रम कुमार च॑द्रव॑शी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।