सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने 25 हजार रुपये के ईनामी घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विधिक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


कोतवाली रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व वाली पुलिस टीम में शामिल एस आई राजेंद्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ एक 25 हजारी ईनामी गुरप्रीत उर्फ गौरा पुत्र स्व. बलजिंदर उर्फ काका निवासी वाल्मीकि बस्ती गिद्दडवाडा जनपद मुख्सर,हाल निवासी गुरू नानक नगर मानसा थाना सिटी-2 मानसा जनपद मानसा पंजाब को उसके घर दबिश देते हुए गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। बता दें,कि अभियुक्त गुरूप्रीत उर्फ गौरा थाना रामपुर मनिहारान में आईपीसी की धारा 420/406 का वांछित अपराधी था,जिसकी गिरफ्तारी का 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था।