रोमांचक मुकाबले में एलेवेन स्टार जूनियर्स ने न्यू स्टार जूनियर्स को 3 विकेट से हराया

Breaking news News खेल खुद बिहार



शिवहर / प्रतिनिधि।

जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2024-25 जूनियर डिविजन के पांचवें मुकाबले में आज सुबह टॉस जीतकर एलेवेन स्टार जूनियर्स ने‌ पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण न्यू स्टार जूनियर्स दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू स्टार जूनियर्स के सभी बल्लेबाज महज 15वें ओवर में हीं मात्र 67 रन बनाकर आउट हो गए।
यश ने 19 और आशीष ने 15 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक को भी नहीं छू सका।
एलेवेन स्टार जूनियर्स की ओर से गेंदबाज सार्थक सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट, मिथिलेश और अभिषेक ने 2-2 विकेट लिया।
68 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलेवेन स्टार जूनियर्स की भी बल्लेबाजी खराब रही। न्यू स्टार के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करते हुए एलेवेन स्टार जूनियर्स के 7 बल्लेबाजों को आउट कर दिया । लेकिन अंत में एलेवेन स्टार ने इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया।
न्यू स्टार जूनियर्स के गेंदबाज अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एलेवेन स्टार जूनियर्स के 4 बल्लेबाजों को आउट किया, वहीं आशीष को 3 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एलेवेन स्टार जूनियर्स के गेंदबाज सार्थक सिंह को जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार द्वारा प्रदान किया गया।
आज सुबह मैच प्रारंभ होने से पहले टॉस के समय जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारीगण अनिल कुमार झा, अजीत कुमार सिंह, मुरलीधर श्रीवास्तव, प्रभात खबर के पत्रकार मनीष नंदन सिंह इत्यादि ने दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
सोमवार को जूनियर डिविजन का छठा एवं अंतिम लीग मैच नटराज जूनियर्स और एलेवेन स्टार जूनियर्स के बीच खेला जाएगा ।