चंपारण की खबर::शराबबंदी कानून में लापरवाही बरतने वाले थानेदार सहित दो को एसपी ने किया निलंबित,

Breaking news News बिहार




मोतिहारी /  राजन द्विवेदी।
जिले में शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी स्वर्ण प्रभात ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, हरपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार को शराबबंदी कानून के उल्लंघन के मामलों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। जबकि नगर थाना में इस्तेहार और कुर्की की कार्रवाई में लापरवाही बरतने के कारण अपर थानाध्यक्ष किशन पासवान को भी निलंबित कर दिया है। साथ ही, इस मामले में थानेदार से लेकर सिपाही तक के वेतन को स्थगित कर दिया गया है।
एसपी के इस कड़े कदम से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक कठोर कदम बताया जाता है। वहीं एसपी किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेने के मूड में।