मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० दिलीप जायसवाल का कल देर शाम आगमन मोतिहारी में हुआ। इस दौरान सर्किट हाउस में प्रेस और कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित किया।
इस अवसर पर सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने डॉ० जायसवाल को ‘संगठन से संसद तक’ पुस्तक भेंट की। उसके बाद जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद एवं प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक ने अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह दे कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रेस को संबोधित करते हुए डॉ० जायसवाल ने कहा कि सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह को उनकी जन्म दिवस के 75 वें सालगिरह पर मुबारकबाद दिया। उन्होंने श्री सिंह की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक कार्यकर्ता, एक कुशल संगठनकर्ता, एक दृष्टिसम्पन्न राजनेता और एक जिम्मेवार अभिभावक भी हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारा अग्रज नेतृत्व हमारे लिए उपलब्ध हैं।
डॉ० जायसवाल ने कहा कि भूमि सर्वे को लेकर विशेष कर गांव में मन में एक आशंका हो गई है। आप निश्चिंत रहें कि जिनका जिस जमीन कब्जा है और ऑनलाइन पर्चा कट रहा है उनको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिनका अभी तक बटवारा नहीं हुआ है और आपसी सहमति से वंशावली बनवा कर दे देंगे तो उनकी समस्या का भी समाधान हो जायेगा। यह सर्वे आम जनता को राहत देने के लिए है।