चंपारण की खबर::सीएसपी संचालक को हथियार का भय दिखाकर में बदमाशों ने लूटे 2.5 लाख रुपये

Breaking news News बिहार
Oplus_131072



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी से ढाई लाख रुपए लूट लिए। घटना केसरिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सीएसपी की है। बताया गया कि सेंट्रल बैंक के मोहम्मदपुर सीएसपी के संचालक बैंक से पैसा ले कर जैसे ही सीएसपी पर पहुंचा वैसे ही एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए और अंदर घुसकर हथियार के बल पर सीएसपी में रखे ढाई लाख रुपए लूट कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि केसरिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में संचालित सीएसपी में दो अपराधियों ने ढाई लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे से उसकी पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए एक अलग टीम का गठन किया गया है। जल्द ही लूट कांड का खुलासा कर लिया जाएगा।