
बेतिया / प्रतिनिधि।
जिले के सभी 18 प्रखंडों में परिवार नियोजन से सम्बन्धित कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर बेतिया के बरवत सेन के एक निजी होटल में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में सभी संस्थान के उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी एवं प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखण्ड समुदायिक उत्प्रेरक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। इस अवसर पर डीसीएम राजेश कुमार, अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं पीएसआई संस्था के जिला प्रतिनिधि प्रताप कोश्यारी, राकेश कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण कराया गया जिसमें परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक समाग्रियों से संबंधित चर्चा भी की गयी।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण में एफपीएलएमआईएस पोर्टल आधारित प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस सम्बन्ध में डीसीएम राजेश कुमार, डीएमएनई विनय कुमार सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन संबंधित गर्भनिरोधक सामग्री को पूर्ण ऑनलाइन मांग और पूर्ति होना है, जिसमें जिला स्तर से ब्लॉक स्तर तक पीएचसी, मेडिकल कॉलेज उप स्वास्थ्य केंद्र तथा आशा सभी को यूजर आईडी एवं पासवर्ड दिया गया। मौके पर एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा ने कि सभी 554 उप स्वास्थ्य केंद्र, 18 पीएससी की ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इंडेंट करना है तभी जिलास्तर से भौतिक रूप से सामग्री प्राप्त होगी। डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि जिले की सभी 3400 आशा अपने ब्लॉक स्तर पर परिवार नियोजन सामग्री का मासिक आधार पर इंडेंट करेगी तथा ब्लॉक से भौतिक रूप से प्राप्त करेगी।
मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा, डॉ आर एस मुन्ना, डीसीएम राजेश कुमार, ब्लॉक स्तर से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीसीएम परिवार नियोजन, भंडारपाल, पीएसआई इंडिया के राकेश कुमार सिंह एवं प्रताप सिंह कोशियारी, पिरामल स्वास्थ्य से राजेश झा उपस्थित थे।