वाणावर महोत्सव 2024 के तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी ने किया बैठक।

Breaking news News बिहार



बैठक में जिला के सभी विभागों के पदाधिकारी रहे उपस्थित।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी, की अध्यक्षता में आज दिनांक 25/11/2024 को वाणावर महोत्सव की आवश्यक तैयारियों हेतु बैठक आयोजित कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
बैठक में सर्वप्रथम पर्यटन विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन, जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत वाणावर पहाड़ी के तलहटी में आयोजित होने वाले वाणावर महोत्सव, 2024 के लिए 26 दिसम्बर, 2024 की तिथि निर्धारित की गई।
इसके साथ ही विभिन्न विभागों को महोत्सव के सफल संचालन हेतु बिंदुवार निर्देश दिए गए, जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, मखदुमपुर को साफ सफाई एवं कचरा प्रबंधन का दायित्व देते हुए आवश्यक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया । कार्यपालक पदाधिकारी पीएचइडी को महोत्सव स्थल पर पानी तथा शौचालय की व्यवस्था करने तथा नियमित सफाई कराने का निर्देश दिया गया। जिला नजारत उप समाहर्ता को इस महोत्सव के आयोजन में निविदा संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को महोत्सव के संबंध में सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने, समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराने एवं आवश्यकतानुसार फ्लेक्स संस्थापन करने हेतु निर्देश दिया गया। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दायित्व दिया । इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल रूट पर संयुक्त रूप से अवैध खनन संबंधित छापेमारी करने का निर्देश दिया । जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर को कार्यक्रम स्थल रूट पर ओवरलोडेड गाड़ियों का सघन चेकिंग करने को निर्देश दिया । कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, को रोड की मरम्मती , जिला योजना पदाधिकारी को रोपवे परियोजना एवं होटल नागार्जुनी विहार के क्रियान्वयन संबंधी कार्यों के अनुश्रवण करने को निर्देश दिया ।


वही वाणावर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु एक समिति गठन करने का निर्णय लिया गया।
स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने हेतु पदाधिकारियों एवं कला विशेषज्ञों की चयन समिति बनाने का निर्णय लिया गया। चयन समिति के समक्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को वाणावर महोत्सव में कला प्रस्तुति का अवसर प्राप्त हो सकेगा। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति से संबंधित जानकारी हेतु जिला सामान्य शाखा से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
वही बैठक में अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार , सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, कार्यपालक अभियंता ,ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग , कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, कार्यपालक पदाधिकारी मखदुमपुर नगर पंचायत एवं अन्य विभागों के कार्यालय प्रधान उपस्थित रहे।