सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान भारतीय किसान यूनियन( पथिक) की बैठक में समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बाद में मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

सोमवार को संगठन की आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि किसानों की गन्ने की फसलों के उत्पादन में लागत को देखते हुए गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुन्तल किया जाये। दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को जनहित में शीघ्र पूरा कराया जाये। कहा कि इसके निर्माण कार्य के पूरा होने तक रेलवे रोड़ मार्ग को बनाकर चालू किया जाये।उन्होंने कहा कि पूर्वी यमुना नहर से निकलने वाले रेहड़ी मलकपुर राजबाहे से निकलने वाली किशनखेड़ी माइनर छ सौ मीटर आगे सरकारी कुलावा में पुलिया का निर्माण किया जाना आवश्यक है। आवारा घूम रहे गौवंश को पकड़कर गौशाला में भिजवाया जाये। शहरी पुल से घसौती भांकला मार्ग का चौड़ीकरण शीघ्र कराया जाये। तदोपरांत किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम युवराज सिंह को सौंपा। इस दौरान जोनी मुखिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,प्रदेश महासचिव रविंद्र कुमार, अंकित पंवार, प्रमोद कुमार,देवेंद्र कुमार, राजकुमार, सुलेख चंद, विशाल सैनी, नासिर,सुरेश, राकेश कुमार,नरेंद्र, सतेंदर, भूपेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।