चंपारण की खबर:: जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

Breaking news News बिहार



मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई।जिसमें जिला के सभी पदाधिकारी, तकनीकी विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम राजस्व महाभियान के प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें अपर समाहर्ता के द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन डाटा में काफी अंतर पाया गया है। इसे सुधार करने की आवश्यकता बताई गई। अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें और जो भी ऑफ़लाइन प्रपत्र प्राप्त हुए हैं उसे शीघ्र ऑनलाइन कराएं। उन्होंने कहा कि अगली बुधवार को इसकी पुनः समीक्षा की जाएगी, इस दौरान गैप को पूरा कर दिया जाए।
समीक्षा में जमाबंदी प्रपत्रों के डिस्ट्रीब्यूशन में पताही, केसरिया, छौरादानो, तुरकौलिया और बंजरिया में स्थिति बहुत अच्छी पाई गई। दूसरे अंचल को भी इसमें तेजी लाने की जरूरत बताई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी एवं डीसीएलआर जन शिकायत पोर्टल को प्रतिदिन खोलें एवं उस पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निष्पादन करें ताकि जन शिकायतों का मामला लंबित नहीं रहे।


आज की बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों से बारी बारी से उनके विभाग की लंबित कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं उससे संबंधित अन्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निष्पादान का निर्देश दिया।
जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी नगर निकाय एवं अंचलों में बस स्टैंड निर्माण के लिए 25×10 वर्गफीट की जमीन की आवश्यकता है। इस संबंध में संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उनके विभाग का तीन पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण होना है जिसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है परंतु इसका सीमांकन नहीं हो पाया है। इस संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित अंचल अधिकारियों को शीघ्र सीमांकन कराने का निर्देश दिया गया।
प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा ने हाल के दिनों में डूबने से हुई मृत्यु से संबंधित सूची आपदा प्रबंधन शाखा को शीघ्र भेजने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं उप विकास आयुक्त भी उपस्थित थे।