
कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक संगीत एवं कव्वाली का लोगों ने उठाया लुत्फ।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद जिले के अंतर्गत काको की पावन धरती पर जब *सूफ़ी महोत्सव 2025* का आग़ाज़ हुआ, तो मानो पूरी वादी रूहानियत और मोहब्बत की ख़ुशबू से महक उठी। बरसों बाद काको ने ऐसा दिलकश और सरूर भरा मंजर देखा जिसने हर दिल को रोशन कर दिया। महान सूफ़ी संत हज़रत मख़दूमा बीबी कमाल रहमतुल्लाह अलैहा की याद में पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में सूफ़ी महोत्सव 2025 का आयोजन मध्य विद्यालय काको के विशाल मैदान में बड़े ही उत्साह, भव्यता और रूहानी माहौल के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आगाज़ दरगाह शरीफ़ पर चादरपोशी और फ़ातिहा से हुआ। इस अवसर पर जहानाबाद के माननीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ़ सुदय यादव,, माननीय विधायक मखदुमपुर सतीश कुमार, माननीय विधायक घोसी रामबली सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति, अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, प्रशासनिक, राजनैतिक , समाजसेवी,गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने सूफ़ी परंपरा को ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश किया। अतिथियों द्वारा शमा-ए-रौशन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस दौरान सभी विशिष्ट अतिथियों को पौधा और स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों ने जहानाबाद के साथ-साथ समस्त देशवासियों के लिए अमन-चैन, मोहब्बत- इंसानियत,मिल्लत और सलामत की दुआएं मांगी,, तदोपरांत उपस्थित लोगों ने एक से बढ़कर एक सूफियाना गीत- संगीत का भरपूर आनंद उठाए।
