आरजेडी शिवहर प्रधान कार्यालय में मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम पर की गई समीक्षात्मक बैठक

Breaking news News बिहार राजनीति

शिवहर : राजद प्रधान पार्टी कार्यलय शिवहर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देशानुसार
जिला अध्यक्ष शिवचंद्र पासवान की अध्यक्षता में एवं प्रधान महासचिव खुशनंदन यादव जी के नेतृत्व में एवं बेलसंड विधायक संजय गुप्ता उपस्थिति में मतदाता सूची के पूर्ण निरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई है ।

तो वही चिंता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेताओ ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के इस अभियान में भारी लापरवाही बरती जा रही है। बीएलओ द्वारा बिना घर गए, बिना दस्तावेज लिए, मनमाने ढंग से फॉर्म भरना लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरे का संकेत है। यह पूरा मामला चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है, और चुनाव आयोग को जांच कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
इस बैठक में शामिल
जिला अध्यक्ष शिवचंद्र पासवान, प्रधान महासचिव खुशनंदन यादव, युवा बेलसंड विधायक संजय गुप्ता , जिला अध्यक्ष विनोद राय, नगर अध्यक्ष अशरफ अली , जिलाउपाध्यक्ष,अरविंद राय यादव,अजित यादव,मुद्दसिर शकील ,पूजा साहनी, परवेजआलम ,रामचंद्र गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता मधुकर,विश्वनाथ बैठा ,अनिक यादव,कमलेश बैठा अनोज यादव, आलम जी, राजीव राजन , अभिमन्यु यादव,परमजीत यादव,बिकाऊ राय पवन कुमार,रबिंद्र राम, नरेश ठाकुर, रमेश शाह , मंजरुक हक, द्रवकांत गुप्ता, रामविनय पासवान,समेत जिला के सभी कार्यकर्ता एवं नेतागण शामिल रहे है।