आग से बचाव को लेकर अग्नि शमन कर्मी ने मार्कडिल के माध्यम से लोगों को किया जागरूक।

Breaking news News बिहार


जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आम लोगों को आग से बचाव को लेकर किया जा रहा है जागरूक।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – गर्मी के मौसम में अक्सर आग से काफी नुकसान होने की बात सामने आती रहती है। जिला प्रशासन की ओर से अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर आम लोगों को आग से बचाव को लेकर कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया था।
इसी कड़ी में आज सोमवार को शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रतनी बाजार के भारत गैस गोदाम के पास में अग्नि शमन कर्मी द्वारा मार्कडिल के माध्यम से आग से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। घरेलू गैस सिलेंडर से आग लगने पर कैसे आग पर काबू पाया जा सकता है,जिसकी जानकारी आम लोगों को दिया गया।
वही अग्नक स॑जीव कुमार ने बताया कि जिला अग्नि शमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में आग से बचाव को लेकर जागरूक करने का निर्देश जारी किया गया है,ताकी आम आवाम लोग सुरक्षित रह सके।
वही जागरुकता अभियान कार्यक्रम में अग्नि शमन चालक सोनु कुमार तथा अग्निक अनव सहित गैस एजेंसी कर्मी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।