उप्र/सहारनपुर बिना रॉयल्टी के खनन परिवहन कर रहे 16 डंपर जब्त,

Breaking news News उत्तरप्रदेश








सहारनपुर।
जनपद सहारनपुर में अवैध खनन का धंधा लगातार जारी है। जिला प्रशासन के तमाम प्रयासो के बावजूद खनन माफिया अवैध खनन परिवहन कर सरकार को करोड़ों के राजस्व का चुना लगा रहे हैं।रात होते ही बिना नंबर के डंपरों में अवैध खनन परिवहन की जा रहा है।इसका खुलासा जिला प्रशासन की कार्रवाई र्में हुआ है। जिला प्रशासन की टीम ने अवैध खनन परिवहन करने वाले 16वाहन पकड़े हैं।इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
घटनाक्रम के तहत जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर खनन अधिकारी व निरीक्षक ने 10 व 11 मई की मध्य रात्रि में विभिन्न थानों की सीमाओं में विशेष जांच के दौरान बिना रॉयल्टी के खनन ले जा रहे 16 वाहनों को जब्त कर थानों में लाकर खड़ा कर दिया। ये वाहन कुतुबशेर, कोतवाली गांव, रामपुर मनिहारान थाना, ट्रांसपोर्ट नगर और गंगोह थाना क्षेत्र में जब्त किए गए। कई वाहनों पर तो नंबर प्लेट भी नहीं थी। प्रशासन के अनुसार इन वाहनों के चालकों और मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।फिलहाल जनकपुरी थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। इस कार्रवाई से सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है। वही अवैध खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।