उप्र/सहारनपुर के बेहट थाना पुलिस की गोकशों से मुठभेड़,

Breaking news News उत्तरप्रदेश









बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिठोड़ी में पुलिस की एक गौतस्कर से मुठभेड़ हो गई घायल अवस्था में गौ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,जबकि उसका दूसरा साथी जंगल की तरफ भागने में सफल रहा।
सुबह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह मय पुलिस फोर्स के पिठोड़ी मौड़ पर संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो की चैकिंग कर रहे थे, तभी ग्राम लंढोरा चौक की तरफ से काले रंग की सैन्ट्रो कार आती दिखाई दी जिस में दो व्यक्ति सवार थे इस कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया इशारा देखने के बाद भी कार सवार नही रुके पुलिस ने उनका पीछा किया तो वहबदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए जनता रोड़ से ग्राम पिठोड़ी की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश अपनी गाड़ी से मंढ़ोरा की तरफ खड़न्जे पर भागे तभी बदमाशों की गाड़ी कच्चे रास्ते में कीचड़ में फंस गई जिस वजह से बदमाशों को गाड़ी छोड़कर पैदल भागना पड़ा भागते हुए बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई और फरार होने लगे पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा हेतु गोली चलाई जो बदमाश की दाहिने पैर में लगी और वह घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश जंगल की तरफ भागने में कामयाब रहा।


फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाश की पहचान की गई है घायल बदमाश को पुलिस ने ईलाज के लिए सीएचसी मे भर्ती कराया गया। गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर,दो जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस 315 बोर, गौकशी करने के उपकरण एक सैन्ट्रो कार यू.पी.80 बी.डी.5274 बरामद हुई। कोतवाली पुलिस पकड़े गए बदमाश और फरार बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड चेक कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।