चंपारण की खबर:: मोतिहारी में 89.92 करोड़ की लागत से 26.55 किमी सड़कों का होगा चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण : नितिन नवीन

Breaking news News उत्तरप्रदेश

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढाँचा कोष योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा अनुशंसित 8 जिलों की कुल 10 परियोजनाओं की मंज़ूरी दी है जिसकी कुल लागत 675 करोड़ रुपये है। इस संबंध में माननीय मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा इतनी बड़ी राशि की स्वीकृति देना माननीय प्रधानमंत्री जी की बिहार को विकसित प्रदेश की पंक्ति में शामिल करने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। वहीं, माननीय मंत्री नितिन नवीन ने इन योजनाओं की राशि की स्वीकृति के लिए माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का आभार व्यक्त किया।
मोतिहारी जिले के लिए इस योजना के अंतर्गत दो बड़ी परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। पहली परियोजना के तहत धाका–लौखन मार्ग के 11 किलोमीटर हिस्से का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इस पर 42.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दूसरी परियोजना के अंतर्गत नरिगिर–चंपापुर–आदापुर मार्ग के 15.55 किलोमीटर हिस्से का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिस पर 47.42 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस प्रकार, दोनों परियोजनाओं पर कुल 89.92 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इन परियोजनाओं से मोतिहारी जिले के नागरिकों को व्यापक लाभ होगा। चौड़ी और बेहतर सड़कें बनने से सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, कृषि उपज का परिवहन आसान होगा और स्थानीय बाज़ारों तक पहुँच सुगम होगी। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच बेहतर होगी, साथ ही यात्रियों को समय की बचत और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी। इन सड़कों से पर्यटन और सीमावर्ती क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।
कहा कि मोतिहारी जिले की ये दोनों परियोजनाएं पूरे इलाके की आर्थिक प्रगति, रोज़गार सृजन और सामाजिक जीवन के उत्थान की मजबूत कड़ी साबित होंगी।
राज्य में व्यापार और परिवहन की गति तेज होगी, साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार आएगा। बताया कि राज्य सरकार अगले 2 सालों में इन योजनाओं को पूरा करेगी।