
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
सोमवार को गोचर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया।इस दौरान शारीरिक शिक्षा विभाग से डिग्री प्राप्त कर बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर स्कूल में कार्यरत अध्यापक अरुण कुमार ने गोचर महाविद्यालय में पहुंचकर अपने गुरुजनों का गुलदस्ते और फूल मालाओं से सम्मानित किया और सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी तथा डायरी और पैन भेंट किए। इस अवसर पर महाविद्यालय की समिति के उपाध्यक्ष एडवोकेट मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाकर देश व समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करता है उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए उनके आशीर्वाद से ही उज्ज्वल भविष्य की नींव डाली जाती है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर ओंकार सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस छात्रों के लिए महत्वपूर्ण दिन है इस दिन वें अपने गुरुजनों को पुरुस्कार व अन्य स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका मान बढाकर गुरु शिष्य के बीच रिश्ते की परम्परा को कायम रखते हैं जो सदियों से चली आ रही है। इस दौरान पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर चंद्रशेखर, महाविद्यालय समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार एडवोकेट, शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक डॉ बालेंद्र सिंह ,डॉक्टर जयकुमार, डॉक्टर किरतपाल सिंह, डॉक्टर अखिलेश कुमार ,डॉ अनुज कुमार आर्य, आदित्य कुमार, नकली राम, अंकित कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।