
शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सलारपुर निवासी नीतीश कुमार की शव मिलते ही परिजनों में मचा चित्कार।
पुलिस अधीक्षक ने से परिजनों ने खोजबीन करने की आज ही लगाई थी गुहार।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
जहानाबाद -रतनी -शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सलारपुर निवासी कौशलेंद्र कुमार यादव के पुत्र नीतीश कुमार को बीते 31 अगस्त को समय करीब 4 बजे के आसपास मोटरसाइकिल सवार अपराधियो ने सलारपुर मोड़ के पास से अपहरण कर लिया था।जिसकी लिखित शिकायत कौशलेंद्र कुमार यादव ने शकूराबाद थाना में दर्ज कराते हुए सुरक्षित बरामद करने की गुहार लगाई थी। परंतु अबतक बच्चे को सकुशल बरामद करने में पुलिस नाकामयाब रही।थक हार कर पिडित परिजनों ने आज पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार से सुरक्षित बरामद करने का आग्रह भी किया था।
लेकिन बच्चा तो सुरक्षित नहीं मिल सका, परंतु बच्चे नीतीश का शव मिलते ही इलाके में खलबली मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम में सेंधवा गांव के पुरव पईन के झाड़ी से बदबु आने पर लोगों की श॑का होने पर देखा कि एक लाश फेका हुआ है, तो लोगों ने शोर मचाया, तो भीड़ इकट्ठा हो गई।बात फैलते ही इर्द-गिर्द गांव के लोग पहुंचे, वही ग्राम सलारपुर से भी ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो बच्चे की पैजामा देख शव नीतीश कुमार के रूप में पहचान हुई।
वही घटना की सुचना प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को घटना स्थल पर मांग करने लगे।

हालांकि शव अभी घटना स्थल पर ही है। हालांकि घटना स्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र चौधरी पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
शव को झाड़ी से निकालने के उपरांत परिजनों ने कपड़े देख शव की पुष्टि की है,चुकी शव नरकंकाल में तब्दील होने के फलस्वरूप पुलिस अभी तक पुष्टी करने में सफल नहीं हो सका है।
फिर भी ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव को कपड़े देख पहचान नीतीश कुमार के रूप में किया।
वही शव को गांव पहुंचते ही परिजनों में चित्कार मच गया,पुरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
हालांकि रात ज्यादा होने के फलस्वरूप शव संवाद प्रेषण तक अभी भी गांव में ही रखा रहने की बात कही गई है।
हालांकि पुलिस भी गांव में ही कैम्प किए हुए हैं।
संवाद प्रेषण तक शव अभी घटना स्थल पर ही है।
चुकी समय भी रात्रि के 11 बज रहे हैं।