
सहारनपुर।
जिले में आयोजित पीईटी परीक्षा 2025 पारदर्शितापूर्ण और नकलविहीन आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए जिला एवं पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है दिखा। शनिवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने औचक निरीक्षण करते हुए कई परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज कमेला रोड, गुरूनानक इंटर कॉलेज और इस्लामिया इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर पहुँचकर सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी, बायोमैट्रिक स्कैनर, मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों और परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल, शौचालय और अभ्यर्थियों के मोबाइल व बैग जमा कराने की व्यवस्था को भी परखा।इस मौके पर डीएम मनीष बंसल ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भीतर ले जाने की सख्त मनाही है। परीक्षा के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए केंद्रवार स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को यातायात में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की अलग से ड्यूटी लगाई गई है। वहीं एसएसपी आशीष तिवारी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश केवल पूरी तरह से चेकिंग और एडमिट कार्ड सत्यापन के बाद ही दिया जाए।

एसएसपी ने यह भी निर्देश दिए कि पुलिसकर्मी ड्यूटी पर अभ्यर्थियों से मृदुल व्यवहार करें और परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में किसी को कोई असुविधा हो तो तुरंत उसकी मदद करें।
प्रशासन के मुताबिक जिले में परीक्षा को लेकर सुरक्षा और पारदर्शिता के कड़े इंतजाम किए गए हैं और परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।