
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
समाजसेवी उद्योगपति यमुना सीकरीया ने आज तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर अपने मंदिर कैंपस में समर्थको के साथ दीप प्रज्वलित किया। साथ ही मोदी मोमेंटो संग्रहालय में भी दीप प्रज्वलित कर लोगों के बीच में मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर सीकरीया ने कहा भारत के चुनाव पर विश्व की नजर थी। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मैं सभी भारत के जनता जनार्दन को धन्यवाद देता हूं। लोगों ने भरपूर वोट दिया मोदी जी को और अपना विश्वास कायम रखा। अब वह दिन दूर नहीं कि भारत विश्व गुरु बनेगा और विश्व का मार्गदर्शन करेगा। भारत को विकसित देश बनाने का सपना पूरा होगा। इस अवसर पर सुधीर शुक्ला, शैल जैन, विकास कुमार, अनिल प्रसाद, अभय कृष्णा एवं केशव सिंघानिया उपस्थित थे।
