शिवहर का वंश अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप नेपाल के लिए भारतीय टीम में चयनित

Breaking news News बिहार



शिवहर ।
आगामी 16 से 20 मई 2025 तक नेपाल की राजधानी काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में आयोजित होने वाली 11 वीं माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स् के 6 खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया गया। इसमे एक खिलाड़ी वंश कुमार , जिनके पिता का नाम गोविंद चौधरी है । वंश कुमार चंद्रप्रभा निकेतन स्कूल नरवाड़ा शिवहर जिले के विद्यार्थी है। उनके चयन के बाद विद्यालय के प्रिंसिपल राणा सिंह व विद्यालय के कोच सेंडई सूरज पंडित व सेंसई नितेश कुमार ने उनके चयन पर उनको बधाई दिया । यह चयन ट्रायल इंडिया जेन डू शीन कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में किया गया। इस चयन ट्रायल में रास वर्ल्ड के द्वारा संचालित विभिन्न क्लबो व स्कूलों के लगभग 60 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह चयन इंडिया जेन डू शीन कराटे फेडरेशन के चेयरपर्सन शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव, सचिव सेंडाई शिल्पी सोनम, कोच सेंडाई सूरज पंडित व सेंशाई उपासना आनंद के देखरेख में संपन्न हुआ। चयनित सभी खिलाड़ियों को इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के चेयरपर्सन शिहान ई राहुल श्रीवास्तव के द्वारा चयन प्रत्र दिया गया। साथ ही रास वर्ल्ड के द्वारा सभी खिलाड़ियों को इंडिया का जर्शी व तिरंगा दिया गया।


भारतीय टीम में शामिल कराटे खिलाड़ी में परिधि प्रिया – कैडेट -55 किग्रा (मुजफ्फरपुर), अंकित सिन्हा – सब जूनियर -40 किग्रा. (मुजफ्फरपुर), अकाश राजा – सब जूनियर – 30 किग्रा. (बिड़ला ऑपन माइंड इटरनेशनल स्कूल, तुर्की), वंश कुमार – सबजूनियर – 45 किग्रा. (चंद्रप्रभा अवासीय विधालय (शिवहर), सौरभ कुमार – कैडेट – 50 किग्रा. (शाई मिलेनियम स्कूल, वैशाली), नितिन कुमार – यूथ – 65 किग्रा. (मुजफ्फरपुर) शामिल है।

यह जानकारी इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के सचिव सेंडाई शिल्पी सोनम ने दी है।