*जिलाधिकारी ने की जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक*

Breaking news News बिहार


*बिहार प्रभारी मनीष कुमार*


    मोतिहारी स्थित संयुक्त कृषि भवन छतौनी के सभागार में जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण श्री सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।   बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि डीजल अनुदान योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदनों का शत्-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित किया जाय। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवाईसी एवं एनपीसीआई तथा नये आवेदनों का सत्यापन अविलंब सुनिश्चित किया जाय।


     जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ई-केवाईसी एवं एनपीसीआई के लंबित कार्याें को पूर्ण करने हेतु दिनांक 14.09.2024 से 20.09.2024 तक सभी प्रखंड/पंचायत में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
    उद्यान विभाग के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि योजना से आच्छादित किसानों की सूची उपलब्ध कराई जाय ताकि  संबंधित का क्षेत्र भ्रमण किया जा सके।


    पशुपालन विभाग के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि पशुओं का टीकारण एवं नस्ल सुधार हेतु कृत्रिम गर्भाधान के कार्य में तेजी लायें।
    मत्स्य विभाग के समीक्षा के क्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सात निश्चय पार्ट-2 के तहत मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास पूरक योजना से संबंधित किसानों का आवेदन को स्वीकृत करते हुए कार्यादेश निर्गत करें। अंत में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन योजना (SMAM) अंतर्गत दो एफपीओ एवं एक एफआईजी को कृषि यंत्र बैंक (FMB) की स्थापना हेतु उक्त समूह को जिलाधिकारी द्वारा ट्रैक्टर का चाभी एवं अन्य यंत्र प्रदान किया गया।
     विदित हो कि दिनांक 19.09.2024 को कृषि यांत्रिकरण योजना वर्ष 2024-25 अंतर्गत स्वीकृति पत्र निर्गत हेतु द्वितीय लॉटरी का आयोजन किया गया है। निर्गत स्वीकृति के माध्यम से वैधता अनुसार संबंधित कृषक निबंधित प्रतिष्ठान से यंत्र का क्रय कर सकते हैं।
    इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक ’कृषि अभियंत्रण’, सहायक निदेशक ’उद्यान’, सहायक निदेशक ’पौधा संरक्षण’, सहायक निदेशक ’रसायन’, सहायक निदेशक ’बीज विश्लेषण, सहायक निदेशक (शष्य) प्रक्षेत्र एवं सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी तथा संबंधित समूह के BOD के सदस्य मौजूद थे।