
15 से 18 मई 2025 तक रतनपुर, श्रीलंका में आयोजित द्वितीय दक्षिण एशियाई सेस्टोबाल चैम्पियनशिप में बिहार सेस्टोबाल संघ के संयुक्त सचिव शेताब खान ” बंटी” का चयन तकनीकी पदाधिकारी के लिए किया गया है। तकनीकी पदाधिकारी के भारत से दो लोगों का किया गया है।शेताब खान अभी मध्य विद्यालय,सिमरा, बंदरा में शारिरिक शिक्षक के रुप में कार्यरत हैं।इनकी इस उपलब्धि पर सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डा.राजीव कुमार , मध्य विद्यालय, सिमरा के प्रधानाचार्य श्री हरेंद्र नाथ तिवारी, संघ के उपाध्यक्ष नलिन सिन्हा, भावेश कार्यी ,रौशन कुमार, अलका सिन्हा,रविकांत, अवनीश, विभात, राहुल और सेस्टोबाल संघ के सभी सदस्यों ने बधाई दी। सेस्टोबाल एसोसिएशन और बिहार के महासचिव अखिलेश कुमार मणि ने बताया कि शेताब खान इसके पहले भारत- बंग्लादेश और विश्व कप में भी तकनीकी पदाधिकारी रूप में अपना योगदान कर चुकें हैं। महासचिव अखिलेश कुमार मणि ने बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।द्वितीय दक्षिण एशियाई सेस्टोबाल चैम्पियनशिप के लिए तकनीकी पदाधिकारी के लिए चयन।