उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान कोतवाली में आगमी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर एसडीएम श्वेता पांडे ने कहा कि त्यौहार शान्ति और सौहार्द के प्रतीक होते हैं इसलिए हम सभी को इन्हें मिलजुलकर मनाना चाहिए।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

सोमवार को ईद उल फितर के अवसर पर कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम श्वेता पांडे ने कहा कि दूसरों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपने त्यौहार मनाएं और कोई भी व्यक्ति कोई ग़लत हरक़त न करे जिससे क्षेत्र का माहौल ख़राब हो।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ एसएन वैभव पांडेय ने कहा कि त्यौहार मिलजुलकर मनाने से खुशियां बढ़ जाती हैं।उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अफ़वाह फैलाए या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना पुलिस को दें। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था क़ायम रखना हमारी ज़िम्मेदारी है।सभी गणमान्य लोग हमें सहयोग करें।
शहर क़ाज़ी नदीमुल हक़ ने कहा कि यहाँ त्यौहार हमेशा ख़ुशी ख़ुशी मनाए जाते हैं और सभी एक दूसरे की खुशियों में शामिल होते हैं यह कस्बा शान्ति और अमन का प्रतीक है और हमेशा यहाँ से भाईचारे का संदेश ही जाता है। आबिद हसन,ख़लील अहमद ने क ईद उल फितर के अवसर पर नगर में बाजारों से वाहनों के आवागमन व अतिक्रमण सहित सफाई व्यवस्था व जलापूर्ति सुचारू किये जाने की मांग की। बैठक का संचालन रविंद्र चौधरी ने किया।
इस दौरान प्रदीप बालियान,कुलदीप गोयल, सभासद नदीम अहमद, सभासद आफ़ताब मलिक,नफ़ीस सैफ़ी,अमन वाल्मीकि,अंकित कश्यप,बाबर सिद्दीकी,आस मोहम्मद सैफ़ी, हाजी मंसूर,आदि काफी लोग मौजूद रहे।