उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान हाइवे पर अधूरे निर्माण कार्य के चलते टोल प्लाजा टैक्स का भाकियू ने किया विरोध।

Uncategorized

उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान हाइवे पर अधूरे निर्माण कार्य के चलते टोल प्लाजा टैक्स का भाकियू ने किया विरोध। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने दिल्ली यमुनोत्री हाईवे 709 बी पर अधूरा पड़ा निर्माण कार्य पूरा न होने तक टोल प्लाजा शुरू न किए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में किसानों की बैठक का आयोजन किया गया। तहसील अध्यक्ष ग़ालिब प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर गम्भीरता से विचार विमर्श किया गया। बाद में किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम श्वेता पांडे को सौंप कर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई। ज्ञापन में कहा है कि दिल्ली यमुनोत्री हाईवे 709 बी का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही शामली से सहारनपुर के बीच दभेड़ी में टोल प्लाजा शुरू किया गया है। जबकि अभी तक हाईवे पर सड़क निर्माण का कार्य कई जगहों पर अधूरा पड़ा है। किसानों ने कस्बे में रेलवे ओवरब्रिज व सर्विस रोड न बनने तक टोल प्लाजा को शुरू ना कराए जाने व आवारा पशुओं को गौशाला में भिजवाए जाने, किसानों का गन्ना भुगतान शीघ्र कराया जाने तथा किसानों का कर्ज माफ कराए जाने आदि की मांग की है। किसानों ने आगामी 26 मार्च को एनएचएआई के तकनीकी प्रबंधन अंकित आनंद व साइड इंजीनियर सोनू कुमार तथा टोल प्लाजा मैनेजर संदीप कुमार के साथ एसडीएम की अध्यक्षता में मीटिंग कराने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एनएचएआई के अधिकारी 26 मार्च को बैठक में नहीं पहुंचे तो भाकियू हाईवे जाम करेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान संगठन के प्रदेश सचिव ठाकुर रिशिपाल, कुशलपल प्रधान, महबूब प्रधान,नाथीराम,नवाब सिंह, रविन्द्र,सन्नी कुमार,सूरज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।