
नवादा इंटर परीक्षा में नवादा के कृष कुमार ने 73 प्रतिशत मार्क्स लाया है। जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है। अपनी सफलता का श्रेय छात्र ने माता पिता को दिया है।

नवादा से है शहर के राजेंद्र नगर के रहने वाले पिता अनिल शर्मा और मां रीना शर्मा के पुत्र ने इंटरमीडिएट में 368 अंक लाकर उसने अपने माता पिता का श्रेय दिया है। कृष कुमार ने आगे अपनी पढ़ाई के लिए बीटेक करने को कहा है।
