
जापान की विश्वविख्यात संस्था भारत रेयूकाई के बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में डॉ. अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने रविवार को राजगीर में आयोजित स्टेट प्रेसिडेंट मिट प्रोग्राम के दौरान पद और गोपनीयता की शपथ ली।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर देशभर से आए संगठन के पदाधिकारियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार की अध्यक्षता एवं संचालन बिहार पुलिस आकादमी की एएसपी कामिनी बाला ने किया। इनसभी की उपस्थिति में डॉ. अविनाश तिरंगा ने बिहारवासियों के नाम एक भावुक संदेश भी जारी किया। उन्होंने कहा, “यह केवल पद नहीं, बल्कि समाज सेवा का एक संकल्प है। मैं बिहार की मिट्टी की गरिमा और भारत रेयूकाई की मर्यादा को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात कार्य करूंगा।”

डॉ. अविनाश तिरंगा ने आगे कहा कि भारत रेयूकाई एक ऐसा संगठन है, जो शांति, करुणा और आध्यात्मिक जागरण के माध्यम से समाज में प्रेम, भाईचारा और सद्भाव का संदेश देता है। विशेष तैर पर “पूर्वजों को नमन – हमारी जड़ें, हमारी पहचान” कार्यक्रम के तहत अपने पूर्वजों को नमन करने का आह्वान किया। उन्होंने बिहारवासियों से सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद की कामना करते हुए आग्रह किया कि “आइए, हम सब मिलकर एक शांतिपूर्ण, संवेदनशील और जागरूक बिहार के निर्माण में भागीदार बनें।”
डॉ. अविनाश तिरंगा को ‘ऑक्सीजन बाबा’ के नाम से भी जाना जाता है। कोरोना काल में उन्होंने जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचाकर हजारों जानें बचाईं, जिसके लिए वे पूरे राज्य में जनप्रिय और सम्मानित हो चुके हैं।
उनकी नियुक्ति से संगठन को बिहार में नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही भारत-जापान संबंध में प्रगाढ़ता आएगा। इस अवसर पर मनोज कुमार, शालिग्राम, दिलीप कुमार पटेल, विणा पटेल, अनिल कुमार विद्रोही, सुनील कुमार गुप्ता, अमन कुमार, विनोद कुमार, नवीन कुमार, विभूति सिंह, अशोक कुमार दिपक कुमार सहित सैकड़ो भारत रेयूकाई के पुरे देश से आए साथी उपस्थित थें।