अपराध नियंत्रण, जांच, तस्करी रोकथाम और मानव उद्धार में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर सुभाष यादव उत्कृष्ट प्रहरी सम्मान से सम्मानित

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । जिला प्रहरी कार्यालय सर्लाही ने इलाका प्रहरी कार्यालय, कर्मैया के प्रमुख प्रहरी नायब निरीक्षक थानेदार सुभाष यादव को नेपाली संवत असार 2081 का ‘उत्कृष्ट प्रहरी’ घोषित किया है। उन्हें यह सम्मान अपराध नियंत्रण, जांच, तस्करी रोकथाम और मानव उद्धार जैसे मामलों में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया। पुलिस के अनुसार, थानेदार यादव के नेतृत्व में नकली नेपाली नोटों की तस्करी में शामिल गिरोह को पकड़ा गया इस कार्रवाई में 1000-1000 के 176 नकली नोट के साथ 5 आरोपी और उसी दिन 20 नकली नोट, एक नलकटुवा पिस्टल व 10 राउंड गोली के साथ 2 भारतीय नागरिक गिरफ्तार किए गए। इसके अतिरिक्त यादव ने भारत के बसतपुर से बागमती नगरपालिका-10 के 18 वर्षीय युवक शेख जयस को बंधक से सकुशल मुक्त कराने में प्रभावी समन्वय किया।

यादव ने हाल ही में 12 लाख 30 हजार मूल्य के 820 किलो काजू से भरे ट्रक को पकड़ा, जिसे भूसे में छिपाकर काठमांडू ले जाया जा रहा था। ट्रक और चालक को पथलैया राजस्व कार्यालय को सौंपा गया।उनके नेतृत्व में करीब 4 करोड़ 36 लाख से अधिक की तस्करी सामग्री जैसे कि कबाड़, लहसुन, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, कपड़ा, मशीनरी आदि से लदे 10 ट्रकों को भी जब्त किया गया। जिला प्रहरी प्रमुख, प्रहरी उपरीक्षक योगेन्द्र कुमार खड्का द्वारा हस्ताक्षरित सम्मान पत्र में कहा गया कि यादव ने नशा विरोधी अभियान, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और भारतीय पुलिस के साथ समन्वय में बाल उद्धार जैसी कई जिम्मेदारियां उत्कृष्ट ढंग से निभाईं, जिससे प्रहरी संगठन की छवि और सम्मान में वृद्धि हुई है। इसी को लेकर उप निरीक्षक सुभाष यादव को सर्वश्रेष्ठ अनुसंधानकर्ता पुलिस के रुप में प्रहरी महानिरीक्षक नेपाल सरकार वसंत बहादुर कुंवर के द्वारा 69वें पुलिस दिवस के अवसर पर काठंमाडु मे सम्मानित किया गया।