
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रोइंग क्लब एवं हवाई अड्डा चौक स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से मोतिहारी नगर क्षेत्र अंतर्गत चार महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
विकास कार्यों में प्रखंड कार्यालय मोतिहारी से सरकारी बस स्टैण्ड ( एनएच-527 डी ) तक भाया नेहरू स्टेडियम, प्रखण्ड स्वास्थ केन्द्र होते हुए पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण एवं नाली निर्माण कार्य जिसकी प्राक्कलित राशि 251.14 लाख रुपए है।
छतौनी ( एनएच-527 डी) से रोइंग क्लब तक पथ में चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण कार्य, जिसकी प्राक्कलित राशि- 429.10 लाख है।
तीसरी योजना छतौनी थाना (एनएच -527 डी) से आर्य समाज मंदिर चौक तक पथ का
चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य जिसकी प्राक्कलित राशि- 348.21 लाख है।
चौथी योजना मठिया चौक (एनएच-527 डी ) से मठिया जिरात (मोतिहारी ढ़ाका पथ) पथ का मजबूतीकरण कार्य जिसकी प्राक्कलित राशि- 178.56 लाख है और बरियारपुर से हवाई अड्डा चौक दोनो तरफ नाला एवं पेभर ब्लॉक बलुआ फ्लाई ओवर से गायत्री मंदिर भाया सदर अस्पताल टाउन थाना तक डिवाइडर कार्य जिसकी प्राक्कलित राशि 1417.68 लाख रुपए है। लगभग 15 करोड़ की चार योजनाओं का आज शिलान्यास किया गया।

उक्त अवसर पर सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि श्री सिंह ने कहा कि पथ निर्माण मंत्री ने मोतिहारी नगर के विकास के लिए जरूरी योजनाओं की मंजूरी दे कर नगर के विकास में अपनी महती भूमिका निभाई है। हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार मोतिहारी के विकास के लिए लगातार पत्राचार करते रहे और आज उनकी मेहनत फलीभूत हुई। इन योजनाओं का टेंडर हो चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य को धरातल पर दिखाई देगा।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मोतिहारी के विकास के प्रति स्थानीय सांसद और विधायक की तत्परता अतुलनीय है। शहर में विकास कार्य में कई तरह की बाधाएं आती हैं लेकिन किसी राजनीतिक क्षति की परवाह किए बिना आपके सांसद और विधायक ‘सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को मूर्त रूप देते हुए विकास कार्यों को गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालटेन की रौशनी में कुछ नहीं दिखता आइए एलईडी की लाइट में देखिए बिहार के विकास का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। उक्त अवसर पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, बिहार राज्य मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन सहनी, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, उद्योगपति एवं भाजपा नेता हरेंद्र वाजपेयी, उपाध्यक्ष सुधांशु रंजन, प्रवक्ता संजीव सिंह, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, सह मीडिया प्रभारी सुधीर गुप्ता, बुद्धिजीवी मंच संयोजक अनिल वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष बब्लू पासवान, आईटी सेल संयोजक ऋषभ झा, राजेश कुमार, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।