दहेज लोभियों ने नव विवाहिता को मारपीट कर घर से किया बाहर।

Breaking news News बिहार



नवविवाहिता ने थाना में लगाई गुहार,पति समेत अन्य परिवारों के खिलाफ किया मामला दर्ज।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – प्रखंड क्षेत्र के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सेसम्बा निवासी शत्रुघ्न तिवारी के पुत्री रिभा कुमारी ने शकूराबाद थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पति प्रिय वावू,ससुर राममणी पांडे तथा सास, भैंसुर एवं गोतनी के बिरुध मामला दर्ज कराया है।
थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि शकूराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेसम्बा निवासी शत्रुघ्न तिवारी की पुत्री रिभा कुमारी ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरे पति प्रिय वावू, ससुर राममणी पांडे,सास, भैंसुर एवं गोतनी द्वारा मुझे मारपीट कर, तथा शादी में दिया गया गहना छिन कर घर से बाहर निकाल दिया है।
उसने आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी शादी 18/4/24 को बड़े ही धूमधाम से हिन्दू रिति रिवाज के साथ पटना जिले के वाइपास थाना क्षेत्र के रानीगंज निवासी राममणी पांडे के पुत्र प्रिय वावू के साथ सम्पन्न हुआ था। शादी के चार माह के उपरांत पति, ससुर,सास, भैंसुर तथा गोतनी द्वारा मुझसे 6 लाख रुपए पिता से मांग कर लाने की बात कही गई।जब मैंने विरोध किया तो, उनलोगो द्वारा मेरे साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा।यही नहीं मुझे खाना तक बंद कर दिया जाता रहा, मैं सब कुछ बर्दाश्त कर किसी तरह रहने लगी। लेकिन हद तो तब हो गई जब बीते 20 अप्रैल को मेरी गोतनी ने मुझे शादी में जो गहना ससुराल वालों ने दिया था,सब छिन लिया गया,और पति समेत घर के सभी सदस्यों ने मारपीट कर मुझे घर बाहर निकाल दिया गया,मै गिड़गिड़ाते रही,पर॑तु उन दहेजलोभीयो॑ ने एक नहीं सुनी, और आखिरकार घर से बाहर कर दिया।
वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि रिभा कुमारी के लिखित आवेदन के आलोक में मामला को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।