अग्निकांड में झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत

Breaking news News बिहार
  • पहले ही माँ की हो चुकी थी दर्दनाक मौत

मोतिहारी।
मेहसी प्रखंड स्थित
ओझिलपुर गांव निवासी जयकिशुन राम का परिवार पिछले महीने हुए एक दर्दनाक अग्निकांड से अब तक उबर भी नहीं पाया था कि आज एक और सदमा उसे झेलना पड़ा। बीते 9 अप्रैल को घर में आग लगने की घटना में गंभीर रूप से झुलसे जयकिशुन राम के पुत्र सुनील राम (उम्र 35वर्ष) की मौत सोमवार को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
गौरतलब है कि यह दुर्घटना 9 अप्रैल 2025 को शाम के समय उस वक्त हुई थी जब घर में खाना पकाया जा रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार सिलेंडर में आग लग गई देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर में मौजूद सुनील राम की मां, धनवंती देवी (उम्र लगभग 65 वर्ष) की मौके पर ही जलकर मौत हो गई थी। वहीं, सुनील राम आग बुझाने और अपनी माँ को बचाने की कोशिश में बुरी तरह झुलस गया था।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे गंभीर हालत में मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ बीते कई दिनों से उसका इलाज चल रहा था। चिकित्सकों ने शुरू से ही उसकी स्थिति को गंभीर बताया था। तमाम प्रयासों के बावजूद सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों पर टूटा दुःख का पहाड़
सुनील की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है। एक ही घटना में माँ-बेटे दोनों की मौत से पूरा ओझिलपुर गांव स्तब्ध है। ग्रामीणों ने बताया कि यह परिवार आर्थिक रूप से पहले से ही संघर्ष कर रहा था और अब इस घटना ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया है।
राजू राम ग्रामीण व पंचायत समिति सदस्य तथा पूर्व मुखिया सतेंद्र सिंह ने मौत की पुष्टि की है।
साथ ही पीड़ित परिवार को उचित सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। जनप्रतिनिधियों ने भी इस हृदयविदारक घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।