मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
शहर के एक निजी होटल में पीएम के महत्त्वकांक्षी योजना सूर्य हर घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। सोलर सिस्टम से जुड़े लोगों ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। साथ ही लोगों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की।कंपनी से जुड़े लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से लोग बिजली के बचत के साथ-साथ बिजली की बिक्री भी कर सकेंगे। एक यूनिट पर ₹300000 की लगता है। जिसमें 78000 सब्सिडी भी उनको मिल सकेगी।इस दौरान उन्होंने लोगों को बैंक से लोन कैसे होगा इसकी भी जानकारी दी। साथ ही लोगों को बताया कि आप इस सोलर सिस्टर से बिजली पैदा कर घर को रौशन करने के साथ पैसा भी कमा सकते है।दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सभी घरों में सोलर सिस्टम लगाने और बिजली बिल से छुटकारा पाने की योजना बनाई है। जिसके तहत हर व्यक्ति को एक यूनिट लगाने पर 78000 की सब्सिडी मिल सकेगी। साथ ही बिजली पैदा कर पैसा भी कमा सकेंगे। केंद्र सरकार की इस योजना को लेकर जगह-जगह पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।