- स्पीनर मो जहांगीर बने मैन ऑफ द मैच
शिवहर/ प्रतिनिधि।
शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2024-25 सिनियर डिविजन के 16वें मुकाबले में आज सुबह टॉस जीतकर एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 5 विकेट पर 308 रनों का विशाल स्कोर खङा किया। टीम के ओपनर बल्लेबाज हेमंत सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली। मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए रोहित पटेल ने अपने पिछले मैच के फॉर्म को जारी रखते हुए मात्र 45 गेंदों में 7 छक्के एवं 11 चौके की मदद से नाबाद 103 रन ठोक डाले । टीम के लिए अनीस ने 28 एवं रिषी परासर ने महत्वपूर्ण 40 रनों की पारी खेली । पिपराही क्रिकेट क्लब के अफजल सिद्दीकी, सचिन, कुमार जयवर्धन ने, माहताब एवं रवि ने 1-1 विकेट लिया।
जीत के लिए 309 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पिपराही क्रिकेट क्लब की पूरी टीम एलेवेन स्टार के फिरकी गेंदबाज मो जहांगीर के सामने नतमस्तक दिखी। पिपराही क्रिकेट क्लब की पारी में एकमात्र बल्लेबाज अफजल 33 रन बना सके। एलेवेन स्टार के गेंदबाज एवं आज के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी मो जहांगीर ने 6.4 ओवर की गेंदबाजी में 1ओवर मेडेन रखते हुए 45 रन खर्च कर पिपराही के 6 बल्लेबाजों को आउट किया।
आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुविंद पांडेय द्वारा प्रदान किया गया।
कल जिला क्रिकेट लीग का 17वां मैच एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब और रॉयल टाइगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
आज के मैच में अंपायरिंग संजय श्रीवास्तव और कमलेश द्वारा किया गया, जबकि स्कोरिंग पुष्प शेखर एवं अभय द्वारा किया गया।