स्वास्तिक इंटरनेशनल स्कूल का मनाया गया 5वाँ वार्षिकोत्सव।

बिहार

बिक्कु कुमार

*बिक्रम-* बिक्रम प्रखंड अंतर्गत बारा गांव में स्थित स्वास्तिक इंटरनेशनल स्कूल का 5 वाँ वार्षिकोत्सव पूरे धूम-धाम और उत्साह-पूर्वक मनाया गया। इस दौरान नन्हें-मुन्हे बच्चे गीतों के धुन पर मधुर मुस्कान के साथ थिरकते नज़र आए। वहीं वार्षिकोत्सव का उद्घाटन बिक्रम के पूर्व विधायक अनिल कुमार, बिक्रम विधान सभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह भाजपा नेता अतुल कुमार, भाजपा पटना ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, भाजपा बिक्रम मंडल अध्यक्ष तेज नारायण शर्मा, भाजपा बिहटा मण्डल अध्यक्ष रजनीश कुमार, अध्यक्ष व संस्थापक सूबेदार सिंह, निदेशक रघुवेंद्र कुमार व प्राचार्य रत्नेश वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि मानस को शुद्ध रख कर ही हम अपना उन्नयन कर सकते हैं। भारत के ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के विचार को भी सार्थकता तभी मिलेगी, जब हम अपनी मानसिक ऊन्नति करे। इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों से संस्कार का कार्य आरंभ करना होगा। बता दें कि विद्यालय के निदेशक रघुवेंद्र कुमार, प्राचार्या रत्नेश एवं एडमिन राम कुमार चन्दन सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने अतिथियों को अंग-वस्त्र एवं पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुति देनेवाले विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को ख़ूब सराहना मिली। दर्शकों ने तालियाँ बजाकर सभी कलाकारों का उत्साह-वर्द्धन किया। इस दौरान शास्त्रीय नृत्य पर आधारित लगभग एक दर्जन शास्त्रीय नृत्य-नाटिकाओं और समूह नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल अपनी प्रतिभा का परिचय दिया अपितु शिक्षा-प्रद संदेश भी दिए। इस मौके पर अतिथियों ने वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, मेडल व ट्राफी आदि देकर सम्मानित किया। इस दौरान निदेशक रघुवेंद्र ने स्कूली बच्चों व शिक्षकों की उनके बेहतर कार्य की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।