जहानाबाद में लोकसभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में चलाया गया जागरुकता अभियान।

बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जहानाबाद जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार आज घोषी , मखदुमपुर, काको तथा रतनी फरीदपुर प्रखंड में जीविका दीदी,आ॑गनवाड़ी सेविका एवं सहायिका द्वारा डोर टू डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। डी.पी.एम., जीविका ने बताया कि आज घोषी में जीविका दीदी द्वारा घर घर जा कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। वही काको तथा मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा जिला कल्याण पदाधिकारी एवं विकास मित्रों द्वारा अनुसुचित जाती के टोलों में डोर टु डोर जाकर लोगों को हर संभव मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

साथ ही मतदाताओं से अपील किया कि जिस प्रकार वे अपने -अपने घर होली, दीपावली, ईद, बकरीद इत्यादि त्योहार पर आते हैं, उसी प्रकार लोकतंत्र के महापर्व दिनांक 01 जून, 2024 को एक दिन अपने कर्तव्य निभाने के लिए अपने घर आये तथा जिला प्रशासन, जहानाबाद के थीम *”मतदान करें, मत व्यर्थ करें मताधिकार”* और युवा मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग के थीम *”मेरा पहला वोट, देश के लिए”* का संदेश मतदाताओं को दिया। साथ ही बताया कि मतदान दिवस के अवसर पर जहानाबाद जिले अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर सभी मतदाताओं के लिए सभी मुल्य भूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। आप भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सकते हैं, जिले के पुलिस प्रशासन द्वारा भी निरंतर क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर जायज़ा लिया जा रहा है।