
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बुधवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कोतवाली प्रभारी से मिला व अवगत कराया कि मंगलवार को बाजार में जूता व्यापारी की कुछ युवकों ने बेवजहा पिटायी कर दी जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है। ज्ञात हो को एक दिन पहले एक जूता व्यापारी अकरम पुत्र इस्लाम ने तहरीर में बताया कि दोपहर के समय वह अपने पुत्र को दुकान पर बैठकर घर पर किसी काम के लिए गया था। कई नकाबपोश हाथों में डंडे लाठी सरिये लेकर आए और बेवजह पुत्र नोमान के साथ मारपीट कर घायल कर दिया आसपास के बाजार के दुकानदार भी बचाव को आए तो आरोपियों ने उन पर भी लाठी ठंडो से वार कर व गल्ले से पैसे लेकर फरार हो गए। दो हमलावरों की पहचान अंकित, सागर गांव जगरोली के रूप में हुई है। इस संबंध में एसएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है जो भी घटना में शामिल होंगे सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सभासद नदीम अहमद,अशोक गोयल,बाबु खरबंदा,बहादुर ,अकरम सहित व्यापारीगण मौजूद रहे।