
श्यामल सिंहा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज नालंदा की धरती पर नवादा का मुकाबला सेखपूरा की टीम से हुआ ,जिसमें नवादा के कप्तान हर्ष कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।नवादा टीम के बल्लेबाज सूरज कुमार के 71 पृथ्वी के 57 हर्ष के 28 जबकि प्रभाकर के 25 एवं सत्यम के नावाद 19 रनों की मदद से 42 ओवर में पूरी टीम 258 रन बनाकर ऑल आउट हुई।
गेंदबाजी करते हुए शेखपुरा के गेंदबाज अक्षम , आकाश, सनी एवं सचिन ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेखपूरा की टीम मात्र 24 ओवर में 78 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई ।सेखपूरा के बल्लेबाज आकाश ने 24 जबकि अंकित ने 16 रनों का योगदान दे सके, बाकी के बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं छु सके।

नवादा के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने शेखपुरा एक बार फिर से घुटना टेकते नजर आई। नवादा के गेंदबाज स्पिनर प्रभाकर ने तीन सौरभ मेहता ने दो जबकि सचिन एवं सत्यम ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए सत्यम को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। नवादा की बड़ी जीत पर संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी उपाध्याय जसवंत सिंहा सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव ,कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे ,क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव ,टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष मनीष गोविंद, अजय कुमार ,बबलू वर्मा, निशांत कुमार आनंद मिश्रा, सुभाष प्रसाद श्यामदेव कुमार ने टीम को बधाई दी है।