रजौली में प्रशांत किशोर का लालू,नीतीश और मोदी पर जोरदार हमला,बच्चों के भविष्य के लिए वोट की अपील

Breaking news News बिहार

रजौली

10 अगस्त 2025 को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत आज रजौली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। किशोर ने लोगों से नेताओं के बजाय अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करने की अपील की।प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों ने जाति, धर्म और नेताओं के चेहरों पर वोट दिया है, लेकिन अपने बच्चों के भविष्य के लिए कभी नहीं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए, नीतीश कुमार को जाति गणना के लिए और लालू यादव को उनका चेहरा देखकर वोट दिया।उन्होंने लालू यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा, ‘लालू जी से सीखिए कि बच्चों की चिंता कैसे की जाती है। उनका बेटा नौवीं पास भी नहीं है, फिर भी वो चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने। वहीं, बिहार के गरीब परिवारों के बच्चे मैट्रिक और बीए करने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे हैं’।

शिक्षा, पेंशन और रोजगार का बड़ा वादा:-

प्रशांत किशोर ने रजौली की जनता से कई बड़े वादे भी किए। उन्होंने कहा कि अगर जन सुराज की सरकार बनती है, तो दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं हो जाता, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। इससे गरीब परिवारों के बच्चे भी बेहतर शिक्षा पा सकेंगे।
रोजगार के मुद्दे पर किशोर ने कहा कि इस साल की दिवाली और छठ बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। उन्होंने वादा किया कि छठ के बाद बिहार के 50 लाख युवाओं को, जिन्हें रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है, उन्हें यहीं 10 से 12 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी दी जाएगी।
अंत में, प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार किसी नेता के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि यह वोट बिहार में ‘जनता का राज’ स्थापित करने के लिए होना चाहिए।