
फुलवारी शरीफ. पारस एचएमआरआई पटना की ओर से रविवार 10 अगस्त को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बीपी, आरबीएस, स्पाइरोमेट्री, बीएमडी, आई स्कैनिंग, डेंटल स्क्रीनिंग और विभिन्न प्रकार की कंसल्टेशन सेवाएं मुफ्त उपलब्ध कराई गईं. शिविर में कुल 512 मरीजों ने पारस एचएमआरआई की आधुनिक तकनीक से जांच कराई और अनुभवी डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श लिया.
शिविर के दौरान सभी प्रकार की लैब और रेडियोलॉजी सेवाओं पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई. पारस एचएमआरआई के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक मरीजों को जांच और परामर्श प्रदान किया. सुबह से ही मरीजों का पहुंचना शुरू हो गया था और यह क्रम निर्धारित समय तक चलता रहा.

पारस एचएमआरआई के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि पारस एचएमआरआई आम जनता के स्वास्थ्य को लेकर हमेशा चिंतित रहता है. अस्पताल और मरीजों के बीच मजबूत संबंध बनाए रखने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं. हम आगे भी ऐसे निःशुल्क जांच शिविर आयोजित करते रहेंगे.
शिविर में शामिल डॉक्टरों की टीम
डॉ. पिंटू कुमार (जनरल सर्जरी), डॉ. जामसेद अनवर (नेफ्रोलॉजी), डॉ. अभिषेक चौधरी (आंतरिक चिकित्सा), डॉ. अमितेश चौधरी (ईएनटी), डॉ. विकास (यूरोलॉजी), डॉ. शिवांगी (चर्म रोग), डॉ. जसविंदर सिंह (ऑर्थो), डॉ. राजीव रंजन (बाल रोग), डॉ. सुकृति कुमारी (आहार विशेषज्ञ), डॉ. आर.एन. टैगोर (मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. नाज़िया निगार (स्त्री रोग), डॉ. करण बरगवा (गैस्ट्रो), डॉ. बीएम प्रकाश (दंत), डॉ. सुधांशु (नेत्र रोग), डॉ. जावेद अनवर (कार्डियोलॉजी) और डॉ. हेमन्त कुमार (न्यूरोलॉजी) ने निःशुल्क परामर्श दिया.